आपको फ्री क्यों चाहिये?

जो भी लोग सरकार की योजनाओ पर नाचना पसंद करते हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि अब वो दिन दूर नहीं जब आप अपनी करनी के लिए जाने जायेंगे, आप अपने माथे पर एक टेग के साथ लोगों के सामने उभर के सामना आएंगे।

बहुत समय से यह देखने को मिला है कि लोगो ने अपना दिमाग इस्तेमाल करना छोड़ सा दिया है। अपने आपको बिलकुल नहीं समझना चाहते की आप कौन है, आपकी जरुरत क्या है?

दोष भी नहीं दिया जा सकता है आपको क्योंकि समाज में जिस तरह का सन्देश मीडिया व लोगो के प्रतिनिधियों दुवारा दिया जा रहा वह सब आपको आज का आदमी बनाना के लिए पर्याप्त है। जाने अनजाने आप वो सब बातें मान रहे है जो आपको अभी और बाद में समझ में आने लगेंगी। वो अलग बात है की यह सब बातें आपके काम की हैं या होगी मगर आपको इस बात का एहसास जरुर होगा।

समाज को फ्री की ललक लग चुकी है जिसके लिए वो किसी भी हद्द तक अपने दिमाग का प्रयोग बंद कर सकते है। यह आज भी देखने को मिलता है बहुत आसानी से। कमाल की बात तो यह है सरकारी विज्ञापन आपको अपना दिमाग का इतेमाल करवाने के लिए महंगा से महंगा विज्ञापनों का प्रसार करवाता है वहीँ दूसरी ओर आपकों लालच भरा विज्ञापन वो सारा ज्ञान भुलाने के लिए भी प्रसारित करवा दिया जाता है। यह बात हमें और आपको समझी ही होगी की आपको क्यों कोई वस्तु, या कुछ भी फ्री चाहिए? क्या आप लायक नहीं है अपने लिय खुद पर खर्च करने के लिए या आप सच में लायक नहीं होना चाह रहें हैं।
यह बात समझने की ही है।

राहुल विमल 

Comments