Posts

Showing posts from February, 2014

"Surajkund" International Fair

We all have seen fair's in our life. Some fair was located at your reaching power and some of them are not. Every fair has its own specialty and features. The same feature can be found in "Surajkund Mela", it’s a National fair which comes once in a year. It was first started at 1987. Every year in the month of February from 1-15 by the government of Haryana has been conducting in Surajkund Village. Surajkund Literal mean is " Lake of the Sun ". The fact of surajkund is it is an ancient reservoir of the 10th century which had built with the shape of Rising Sun with the semi-circle design.   Goa- It  was the theme of 28th Surajkund Mela Celebration 2014. In this year the Sri Lanka has been chosen as partner nation. Every year they change their theme. If we normally say and see we would found that, it has main attraction theme is "Handicraft Product" and culture diversities around the nation and it is the also the reason to celebrate the Surajkund Mela.

Is Woman a object of consumption. क्या औरत एक उपभोग की वस्तु है ?

मेले तो अपने बहुत से देखें होंगे | जहाँ पर कई तरह के मौज मस्ती के कार्यक्रम और व्यवस्था होती है आपका मनोरंजन करने के लिए | कुछ इसी तरह का एक मेला आज कल ग्रेटर नॉएडा के पास एक छोटे से गाँव कासना में लगा हुआ था | मेले में वो सब कुछ था जो आमतौर पर होना चाहिए जैसे की बड़े पहिये वाला झुला, कोलंबस जिसे हम नाव वाला झुला भी कहते है, निशाने बाज़ी, फोटोग्राफी, बबली डांस, और जादू इतियादी जैसे कार्यक्रम पेस किये जाते है और भी बहुत से के करतब और गाने जो मेले की आवाज को दूर दूर तक लोगो के कानो में पहुचाते है | यहाँ पर आने वाले लोगो की कुछ अलग ही श्रेणी है जैसे कुछ लोग अपने परिवारों के साथ तो कुछ अपने दोस्तों के साथ तो कुछ अकेले ही मौज करने आ जाते है | मेला, देखा जाये तो यह एक मौज मस्ती की जगह है | आप यहाँ उन सारी खुशियों से रूबरू होते है जो आप ज्यादातर पुरानी टीवी सिरिअल और फिल्मो में देखते है | मेले में आपको लुभाने के लिए हर तरह का इंतजामात किया जाता है | बरहाल हम यह भी भूल जाते है की जो हमारा मनोरंजन कर रहा है वो भी तो एक इंसान ही है | इस ब्लॉग पोस्ट में मेरा एक मात्र उदेश्य उन बातो को आपके

Internet is the vehicle of social change?

G one are the days when people use to agitate in parks, roads, and in front of government building. Today we are living in internet era, where we got our self into gadget world like: Laptop, Mobile, PDA’s, iPods etc. All gadgets are internet connection-less and all have a capability to connect to the outside world with in a second. Now we can get the access to the rural and villages in a few seconds. We can look after the condition through the internet and we can get to know about the latest updates through the internet. In this article we discuss about the conditions which exists before the internet era which also affects the social change.  Today's because of the globalization of everything has changed the standards. Today we got facebook, twitter, and many more social networking sites which is not only allow us to communicate even they have given the huge space to express our views at SNS and we can discuss about various social problem and their solutions.  Just think abou

Bekadar duniya बेकद्र दुनिया

बेकद्र  एक ऐसा शब्द है जो हमें कुछ सोचने पर मजबूर कर देता है | जब भी हम इस शब्द को किसी से सुनते है तो, आखिर क्यों?, क्या?, कैसे? यह शब्द इस तरह के प्रश्नों के रूप में हमारे दिमाग में आते है| जब कभी भी आप इस शब्द का इस्तेमाल करते है तो एक ही बात आपके ज़ेहन या आपके मन में आ ही जाती है | "नफरत" वो क्यों? क्युकी या तो वह इंसान आपकी इच्छाओ पर खरा नहीं उतरा या इंसानियत की मिसाल को दाघिन्न कर रहा है | आप भी यह सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया? आखिर क्या जरूरत आन पड़ी मुझपर जो "बेकद्र" शब्द आज मेरा ब्लॉग पोस्ट बन गया | "बेकद्र " यह शब्द किसी इंसान के लिया भी इस्तेमाल किया जा सकता है और पुरे समाज के लिए भी | समझ समझ का फैर है  अगर हम यु कहे की आपने किसी वस्तु या किसी विशेष व्यक्ति की कदर न करने को बेकदरी केहते है तो आप थोडा हल्का समझेंगे और दुसरे शबदो में कहे तो " इच्छाओ के साथ साथ खिलवाड़ करना, किसी की मज्बूरी को न समझना, अपने आप में गुरुर करना बेकद्री को दर्शाता है| मैंने कई जगहों पर लोगो को हस्ते देखा है रोते हुए भी देखा है मगर