Posts

Showing posts from July, 2015

इजराइल: जेरूसलम की वादियों से

जब भी अपने आप को देखता हूँ, खुद को तन्हाईओं में घिरा पता हूँ। देखता हूँ उन वादियों की निगाहों से, जो चुपचाप अपनी आवाज को मद किये हुए सोये हुई है और उन्ही वादियों में मैं अपने आपको पता हूँ। खाली मकान, पर्वत पर वो एक घर, मानों जैसे यह मेरा ही तो है, मैं ही तो यहाँ रहता हूँ। पेड़ो की पत्तियों से होकर आती वो हवा, कुछ फलों को मीठा कर गुज़र रही है और कुछ मुझे। इस तन्हाई के आगोश में, मैं बहुत कुछ अपने आप सा पता हूँ, पास बैठे उस शख्स में उस दर्द को देखता हूँ, जो मेरे जैसे ही लगता है उसका चेहरा मानों बहुत कुछ अपने दिल की बातें बयान कर रहा हो। वो अंगूर के लटकते पेड़, वो अनार के पेड़ का रंग सब कुछ शांत सा एहसास बयान कर रहा है। जब भी बालकनी के झरोखे से निचे के माले पर राखी कुर्सी को देखता हूँ, तो सोचता हूँ, यह खाली पड़ी एक व्यक्ति के होने का एहसास करा रही हो। मेरी बालकनी के झरोखे से निचे और आसपास पड़े खली माकन, कई वर्षों से इंसान के अस्तित्व के न होने का एहसास करा रहे हो। यह इजराइल की वादियां मेरे देश की नहीं, मगर फिर भी न जाने क्यों यह विदेशी भी नहीं लगती। दूर सड़क पर

T R P का खेल

मीडिया, कहने के लिए तो इसके दो प्रकार है प्रिंट, दूसरा इलेक्ट्रॉनिक. और लोग भी इन्ही दो श्रेणियों में बटे हुए है. जैसे सच्चाई, सबूत, प्रमाणित या सत्यापित करने के लिए प्रिंट (अख़बार) और मनोरंजन, रोमांचक, चलचित्र देखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक (न्यूज़ चैनल)। हमारे देश (भारत) की मीडिया, आपने ऐसी मीडिया निस्पक्ष मीडिया कहीं देखी नहीं होगी। सच कहूँ, जितना भी आज मैं जानता हूँ सब मीडिया (सोशल मीडिया ) की ही देन है। मीडिया का मूल मंत्र समाज को निस्पक्ष होकर समाज की खबर पहुँचाना, उसमे किसी भी तरह की कोई भी धार्मिक आग न डालना, मीडिया द्वारा समाज के हर वर्ग की बातों को पुरे समाज में पहुँचाना। अगर शार्ट में कहूँ तो, समाज की खबर समाज तक पहुँचाना बिना कोई नमक-मिर्च लगाये। आज समाज में एक बदलाव सा देखा जा रहा है। आप लोग कह सकते है कि समय के बदलाव कि वजह से यह बदलाव आया है। मान भी लेते है। बहुत से लोगो के लिए यह समय बहुत ही लाभकारी साबित हुआ है और बाकी लोगों के लिए किसी प्राकर्तिक आपदा से हुए नुकसान से कम नहीं। मीडिया में आई समाज से जूडी हर खबर अपनी छाप छोडकर चली जाती है। आप यह बात किसी भी मीडिया चैनल