Gujarat का आराम दायक सफ़र : Ravish Kumar #Primetime
सफ़र का अफसाना बयां किया नहीं जाता हो जाता है| आज कल सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब) पर राजनीती के प्रचार का जरिया बना हुआ है| जिसे भी देखो वो अपने ही पार्टी की गुण गान सोशल मीडिया द्वारा कर रहा है. कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन मेरे शब्द उतने अहमियत नहीं रखते की आप हमसे सहमत भी हो जाये और बात भी मान ले| गुजरात, विकाशील शहर जो आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बनकर उभर रहा है. विकास और उसके पीछे किसका हाथ यह साबित करने के लिया आज सारी पार्टिया अपने शाम दाम दंड भेद के जरिये से साबित करने में तुली हुई है की कौन है इस विकास का असली हकदार| यह कई बार देखा गया है बहुत से लोगोग द्वारा जो हमे टीवी पर दिकह्या जाता है वह १००% प्रतिशत सच नहीं होता है मगर उसे १००% साबित करने के लिए कितनी जदोजेहद करते है यह(पार्टी) आपतो जानते ही है. पिछले कुछ महीनो से में फेसबुक पर एक हॉट विषय चर्चा में है.......... मोदी का विकास-गुजरात बहुत से न्यूज़ फीड फेसबुक पर आते है मोदी जी और उनके विकास को लेकर मगर बात तब हजम नहीं होती जब हम उसे अपने तर्क के आधार पर समझते है और उसकी सचाई का पता लगते है की यह