Posts

Showing posts from June 30, 2013

दिल्ली यूनिवर्सिटी का बदलता स्वरुप

पिछले पांच सालो में दिल्ली यूनिवर्सिटी का रूप काफी हद तक बदल गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत के पॉपुलर यूनिवर्सिटी में से जानी जाती है वही यह अपने में आप में भी काफी तेजी से बदल रही है। आज दिल्ली यूनिवर्सिटी न सिर्फ अपनी अच्छी एजुकेशन में ही नहीं बल्की  अपने यूनिक  कल्चर में भी आगे है। युतो पुरे भारत से यहाँ पर बच्चे एडमिशन लेने के  लिए आते है हालाँकी उन के यहाँ पर भी काफी अच्छी यूनिवर्सिटीज है जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से रैंक  के मामले आगे नहीं तो पिच्छे भी नहीं है। मगर दिल्ली यूनिवर्सिटी का  कल्चर उन्हें यहाँ खीच लता है। सुरेन्द्र सिंह जो दिल्ली यूनिवर्सिटी नार्थ कैंपस से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके है बताते है  की पहले यहाँ पर सिर्फ लोकल क्राउड  ही आता था। जैसे दिल्ली के लोकल बच्चे और आसपास के बच्चे जो आसानी से यहाँ पर स्टडी  के लिए आ सकते है।  मगर पिछले कुछ सालो में यहाँ पर काफी दूर दूर से छात्र पढ़ने के लिए आने लगे है। शायद इसकी वजह यहाँ का वातावरण हो सकता है जो काफी तेजी से बदल रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस की अगर हम बात करे और आर्ट्स फैकल्टी की बात न करे तो नार्थ कैंपस क