Gujarat का आराम दायक सफ़र : Ravish Kumar #Primetime

सफ़र का अफसाना बयां किया नहीं जाता हो जाता है| आज कल सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब) पर राजनीती के प्रचार का जरिया बना हुआ है| जिसे भी देखो वो अपने ही पार्टी की गुण गान सोशल मीडिया द्वारा कर रहा है. कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन मेरे शब्द उतने अहमियत नहीं रखते की आप हमसे सहमत भी हो जाये और बात भी मान ले|

गुजरात, विकाशील शहर जो आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड बनकर उभर रहा है. विकास और उसके पीछे किसका हाथ यह साबित करने के लिया आज सारी पार्टिया अपने शाम दाम दंड भेद के जरिये से साबित करने में तुली हुई है की कौन है इस विकास का असली हकदार|
यह कई बार देखा गया है बहुत से लोगोग द्वारा जो हमे टीवी पर दिकह्या जाता है वह १००% प्रतिशत सच नहीं होता है मगर उसे १००% साबित करने के लिए कितनी जदोजेहद करते है यह(पार्टी) आपतो जानते ही है. पिछले कुछ महीनो से में फेसबुक पर एक हॉट विषय चर्चा में है..........

मोदी का विकास-गुजरात 
बहुत से न्यूज़ फीड फेसबुक पर आते है मोदी जी और उनके विकास को लेकर मगर बात तब हजम नहीं होती जब हम उसे अपने तर्क के आधार पर समझते है और उसकी सचाई का पता लगते है की यह बात कितनी खरी है| 

मोदी-कहने को तो यह गुजरात जो की एक विकासशील राज्य है के मुख्य मंत्री है मगर सोशल मीडिया पर इनका नाम कुछ इनके उप्लाभ्दियो के हिसाब से रख दिया है| आप फेसबुक पर जाकर मोदी टाइप कर दीजिये आपके सामने खुद ब खुद बहुत सारे विकल्प आजायेंगे. मोदी जी अपने भासन के लिए काफी बहुचर्चित प्राणी है| वह कब कहाँ कोनसी बात कहदे इसका कोई सर पैर नहीं है|

अभी हाल ही में मोदी जी इंटरनेशनल स्तर पर खोखली बयां बाज़ी में पकडे गए| मुद्दा यू स के बहुचर्चित मेजबान जूलियन असान्ज जो बड़े और ख़ुफ़िया खुलासे के लिए प्रसिद है के नाम से एक मन-घदन बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जो की एक अपराध भी था जरा आप भी देखिये 
मगर असलियत कुछ और ही थी 
— WikiLeaks (@wikileaks) March 16, 2014
The tweets further said Modi's supporters had pushed fake propaganda that WikiLeaks founder Julian Assange endorsed him.
ऊपर साफ़ तौर पर कहा गया है की, मोदी के प्रशंशक लोगो को ग़लतफहमी पैदा करवा रहे है की  मैं (जूलियन असान्ज ) मोदी की प्रशंशा करता हूँ. 
— WikiLeaks (@wikileaks) March 16, 2014
 The website also accused the BJP of pushing Assange's fake endorsement for Modi.
मगर असिलियत में यह बीजेपी द्वारा बनाया गया निराधार फोटो एवं पोस्ट था.

 मगर कहते है की बड़े लोगो की बड़ी गलती भी गलती नहीं होती है मगर गरीब की छोटी से छोटी गलती भी अपराध की श्रेणी में सबसे ऊपर अंकित की जाती है|

जब आज मैं यूट्यूबे पर किसी नयी विडियो की खोज कर रहा था तभी मेरी नजर रविश कुमार द्वारा  बनायीं गयी एक रिपोर्ट गुजरात बनाम गुजरात पर पड़ी, तो लगा सुना तो बहुत है मगर आज देख भी लिए जाए गुजरात एवं उसका विकास और वो भी रविश जी के नेतृत्व में, फिर तो बात ही कुछ और होती है |

दोस्तों मजेदार बात तो यह हुई की रविश जी का कैमरा भी वही घुम रहा था जहा पर विकास भर-भर के गायब था| पता नहीं क्यों रविश जी बीजेपी से इतने खफा है जो उनके वोअक्स को भी सही भंग से दिखा भी नहीं पाए| 

मगर हो सकता है समाज की असलियत देखने का सच अब मुझे भी नागवार सा लगता है| शायद इसीलिए खुद ही मान लिया था की गुजरात में सच में विकास हुआ था|
और शायद यह भी हो सकता है कि मैं भी इसी भोतिक्तावादी युग में झूट के सहारे जीवन व्यतीत करने के लिए खुश हु, तभी शायद मुझे यह पोस्ट लिखना जरुरी हो गया, खैर सब कुछ जानकार भी अनजान रहना तो अब मैंने भी मोदी जी से सिख लिया है गुजरात बनाम गुजरात देख कर|

आप भी जरा अपना समय निकाले और इस विडियो को ध्यान से देखे..........


Rahul Vimal
St. of Master in Mass Communication
Gautam Buddha University 
India

Comments